आशीष चंचलानी अपने टैलेंट और जज्बे की वजह से आज अपने यूट्यूब के चैनल पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स होने की खुशी मना रहे हैं. आशीष का यूट्यूब पर ‘आशीष चंचलानी वाइंस’ नाम से चैनल है. इस पर वह अक्सर कॉमेडी और मोटिवेशनल वीडियो डालते हैं. जो प्रशंसकों को काफी पसंद आती है. वहीं आशीष मार्वेल सिने यूनिवर्स की फिल्म और अक्षय कुमार के काफी बड़े फैन हैं. जिनके साथ वह कई बार वीडियो भी बना चुके हैं. बता दें आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर दो करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर देश के तीसरे Youtuber होने का मुकाम हासिल किया है. इससे पहले रोस्टर कैरीमीनाटी और कॉमेडियन अमित भड़ाना यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
आशीष चंचलानी ने अपनी खुशी जाहिर की
Youtuber आशीष ने दो करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि यहां तक मुझे मेरे प्रशंसकों ने पहुंचाया है. और मैं जो भी कुछ हूं आज उन्हीं की बदौलत हूं. इस समय मैं बहुत खुश भी हूं और भावुक भी हूं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सफर की शुरुआत ‘अब जाने दे आशु’ से की थी. लेकिन अब मैं ‘अब जाने नहीं देगा आशु’ तक पहुंच गया हूं. मैं और मेरी टीम इस समय बहुत खुश है. आशीष ने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों के साथ ही बड़ा हुआ हूं. और उनके लिए सिर्फ शुक्रिया कहना ही काफी नहीं होगा. और मुझे भरोसा है कि मेरे प्रशंसक मुझे आगे भी ऐसे ही अपना प्यार और सपोर्ट देते रहेंगे.
इस हॉलीवुड फिल्में भी आशीष नजर आ चुके हैं
आशीष ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2014 से की थी. जिसमें उन्होंने ‘तू मेरे बाप को जानता नहीं’ एक वीडियो बनायी थी. जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. उसके बाद से ही आशीष के यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगे. और अब उन्होंने दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. हाल ही में पिछले साल हॉलीवुड की फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल में भी youtuber आशीष की हल्की झलक दिखाई दी थी.
ये भी पढें Aamir खान के पुराने बयान पर कंगना ने साधा निशाना, कहा-यह तो सेक्युलरिजम है