रोजाना बॉलीवुड में कई तरह के हो रहे वाद-विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. सितारों के बीच हो रही तना-तनी हर दिन नजर आती है. लेकिन इसी बीच बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म स्टूडियो Yash Raj फिल्मस अपने स्थापना के 50 साल पूरे करने वाली है. वहीं आने वाले सालों में यश राज फिल्मस द्वारा बनाई गई फिल्मों में कई नए प्रचलित सितारें काम कर सकते हैं. खबर है कि विकी कौशल, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार यश राज फिल्मस में नजर आने वाले हैं.
यश राज फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि बॉलीवुड के अभिनेता विकी कौशल भी Yash Raj फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसी कड़ी में जहां बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दक्षिण भारतीय के अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म करने वाली हैं. वहीं अब सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक यश राज फिल्मस ने भी दीपिका को एक नया प्रोजैक्ट ऑफर किया है . सूत्रों के मुताबिक यश राज फिल्मस अपने 50 साल पूरे होने पर कई नई फिल्म बना सकती है. बताया जा रहा है की निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में दीपिका मुख्या भूमिका में काम करेंगी. फ़िलहाल दीपिका ने अभी तक फिल्म साइन नहीं किया और इसी को लेकर आगे बातचीत चल रही है. खबर यह भी है की दीपिका के साथ सह अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान का नाम सामने आया है.
ये भी पढ़े, Prabhas और दीपिका जल्द दिखेंगे पर्दे पर एकसाथ, हुई फिल्म की घोषणा
यश राज फिल्मस के हुए 50 साल पूरे
बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो Yash Raj फिल्मस जो इस साल अपने 50 साल पूरे करने वाला है. इसी दौरान यश राज फिल्मस एक बड़ी समारोह भी आयोजित करने वाला था. जिसके साथ कई बड़े कलाकारों के साथ कुछ बड़ी फिल्में करने को लेकर घोषणा करने वाला था. लेकिन इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते किये गए पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से पूरा कार्यक्रम को ही रद्द करना परा.
Divyani Paul