कुछ दिन पहले विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की घोषणा हुई थी. उसके पहले ही उनकी एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये दर्शकों के बीच आने को तैयार है. उनकी फिल्म यारा (Yaara Trailer) का एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इसका प्रीमियर होगा. इस फिल्म का ट्रेलर बता रहा है कि यह पूरी तरह से क्राइम पर आधारित फिल्म है.
क्या है फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि फिल्म यारा (Yaara Trailer) जिसमें फागुन (विद्युत जामवाल) और मितवा (अमित साध) की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. उनका चार दोस्तों का एक समूह है, जिन्होंने अपना बचपन एक साथ बिताया है और बड़े होकर गैंगस्टर बन गए हैं. जिसमें फागुन और मितवा बचपन से ही दोस्तों के साथ मिलकर मार पिटाई, गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहे हैं इस फ़िल्म के ज़रिये 1970 के एक ग्रुप को दिखाया गया है जो 4 लोगों का एक गैंग था, वह साथ में मिलकर चोरी चकारी और लूटपाट किया करते थे, जिसमें उनका लुक भी एक गुंडे की तरह बना हुआ है. लंबे बाल और रंग बिरंगी टीशर्ट के हुलिए में दिखाई दे रहें है.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
कौन-कौन हैं अहम भूमिकाओं में
इस फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया हैं जो इस विधा में माहिर हैं. उन्होंने हासिल, पान सिंह तोमर, शागिर्द और साहब बीबी गैंगस्टर जैसी क्राइम-ड्रामा फिल्मों से अपनी एक खास पहचान बनाई है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य भूमिका में हैं. अमित साध अपनी आने वाली वेब सीरीज ब्रेथ के दूसरे सीजन को लेकर पहले ही चर्चा में चल रहे हैं. इनदोनों के अलावा विजय वर्मा, संजय मिश्रा और श्रुति हसन की भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.