Vikrant Massey की ’12वीं फेल’ देखने के लिए फैन ने किया पूरा थिएटर बुक, एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए भेजा प्यार
1 min read- मुंबई ब्यूरो
Vikrant Massey की ’12वीं फेल’ देखने के लिए फैन ने किया पूरा थिएटर बुक, एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए भेजा प्यारसुपर टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी ने पर्दे पर हमेशा अपनी एक्टिंग सर्किल से लोगों को इम्प्रेस किया है. फिलहाल, एक्टर अपनी हालिया रिलीज ’12वीं फेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है. एक्टर को फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए दर्शकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है, इतना ही नहीं एक्टर ने अपने फैंस की बीच दीवानगी का आलम तक देखा जब एक फैन ने एक्टर फिल्म 12 वीं फेल को देखने के लिए पूरे थिएटर को बुक कर लिया.
फैंस का इतना जबरदस्त प्यार देखकर बेहद खुश विक्रांत खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया. जैसे ही विक्रांत ने वीडियो शेयर किया जिसमें फैन उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करती नजर आई, उन्होंने लिखा- “शब्द नहीं है मेरे पास.सचमुच मेरे पास शब्द नहीं हैं. ढेर सारा प्यार भेज रहा हूँ.
एस्पिरेंट्स S2 9.2 की शानदार रेटिंग के साथ IMDB चार्ट्स में टॉप पर
वहीं, एक्टर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, विक्रांत जल्द ही हसीन दिलरुबा की दूसरी इन्सटॉलमेंट में नज़ए आने .;वाले हैं. इसके अलावा वह सेक्टर 36 और निरंजन अयंगर के निर्देशन में बनी पहली रोमांटिक लव स्टोरी में राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे.