-रुमा सिंह
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. बालाजी टेलीफिल्म्स के शो पवित्र रिश्ता में उन्होंने मानव का रोल कर लोकप्रियता हासिल की. इस शो में उनकी को एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ उनकी जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी और वह दोनों काफी समय तक रियल लाइफ में भी रिलेशन में रहे थे. टेलीविजन निर्माता विकास गुप्ता ने फोटो साझा करते हुए दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को उनका शॉक अब्जॉर्बर बताया हैं .
विकास गुप्ता अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट लिखते हुए लिखा कि यह वो वक्त है जब खुशमिजाज, हंसते हुए सुशु को मैंने देखा था. उसे किसी भी चीज की कोई फिक्र नहीं थी. वह भारतीय टेलीविजन का नंबर वन शो तक छोड़ सकता था और हम हफ्तों तक सिर्फ चाय, कॉफी पर फिल्म की योजनाएं बनाते थे. मुझे याद है कि उसे औरंगजेब फिल्म में भाई का किरदार मिला था और उसने कहा मैं यशराज को कैसे मना करूं, लेकिन उसने मना किया.
इस तस्वीर के बीचो-बीच एक पागल लड़की दिख रही है, उसने सुशांत से कहा था कि तुम्हें जो ख़ुशी दे, तुम वही करो. बस अंकिता की बात सुनकर वह ऐसे ही मुस्कुराने लगता था जैसे इस तस्वीर में.
आगे लिखते हैं हम चाह रहे थे कि उसे परिणीति के साथ काम मिले क्योंकि इश्कजादे में उसने अच्छा काम किया था और उसे शुद्ध देसी रोमांस भी मिली. फिल्म साइन करने के बाद अंकिता ने खुशी में सभी दोस्तों को घर पर बुलाया. अब तो सिर्फ याद ही रह गयी.
अंत में विकास लिखते हैं मैं उसे एक ऐसे लड़के के रूप में याद रखना चाहता हूं जो बेफिक्र था. जिसकी परेशानी अंकिता को देख कर भाग जाया करती थी. अंकिता तुम सुशांत के लिए शॉक अब्जॉर्बर थी. जब तक उसके चेहरे पर मुस्कान नहीं आ जाती तब तक तुम उसे छोड़ती तक नहीं थी.