Vikas Dubey पर आधारित एक वेबसीरीज बनने जा रही है. जिसका टाइटल ‘हनक’ है. उसमें विकास दुबे की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी फिल्म निर्देशक मनीष वात्सल्य ने देते हुए कहा कि वह उन पर जल्द ही वेबसीरीज बनाने वाले है.
वेबसीरीज में होगी विकास दुबे की पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गैंगस्टर vikas Dubey ने एक साथ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस उनको ढूंढने में जुटी हुई थी. वही 10 जुलाई शुक्रवार को विकास दुबे पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया. अब वहीं विकास दुबे की जिंदगी से जुड़ी उन पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है. जिसका नाम ‘हनक’ रखा गया है. इसमें उनकी जिंदगी से लेकर गैंगस्टर बनने तक की कहानी को दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़े, Gangster Vikas Dubey पर बनने वाली फिल्म से जुड़ा मनोज बाजपेयी का नाम, एक्टर ने दिया जवाब
संदीप कपूर ने भी जताई थी फिल्म बनाने की इच्छा
हाल ही में अभी कुछ दिन पहले प्रोड्यूसर संदीप कपूर और मनोज वाजपेयी दोनों की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया था. जिसमें संदीप कपूर विकास दुबे पर फिल्म बनाने की बात कर रहें थे. तो वहीं मनोज बाजपाई उनका रोल अदा करने की बात कह रहें थे. हालांकि इस बारे मे जब मनोज वाजपेयी से पूछा गया तो फिर वह अपनी बात से मुकर गए. कहने लगे की मैंने इस बारे में किसी से कोई बात नहीं की है.
फिल्म निर्देशक मनीष वात्सल्य ने बताया की मुझे विकास दुबे पर वेबसीरीज बनाने के लिए एक प्रोडूसर का फोन आया था. जिसके बाद मैंने उनके बारे मे देखा-जाना तब मुझे पता चला. उससे पहले मे Vikas Dubey को नहीं जनता था. उन्होंने कहा कि मैंने प्रोडूसर से पूछा कि वह तो एक गद्दार था. हम इस पर वेबसीरीज क्यों बनाए? तो उन्होंने कहा कि वह एक क्रिमिनल ही होगा. उसके बाद मैंने हां कर दी. हालांकि विकास दुबे का रोल कौन निभाएगा इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.