काफी समय से बनकर तैयार फिल्म शकुंतला देवी जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. इस फिल्म में अभिनेत्री Vidya Balan नजर आएगी. हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार थी.इतना ही नहीं इस फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इसे बड़े पर्दे पर नहीं लाई लायी गई. अब यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दिखने वाली है. जिसके रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है.
ट्विटर के जरिए रिलीज डेट का हुआ ऐलान
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. यह फिल्म इस महीने के आखिरी दिन 31 जुलाई को रिलीज की जाने वाली है. यह फिल्म पूरे 200 देशों में मोबाइल, लैपटॉप, टीवी सेट पर देखी जा सकेगी. इसके पहले भी Vidya Balan ने ट्वीट के जरिए फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया था, साथ ही उन्होंने 15 मई को ट्विटर के जरिए लिखा था कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब आप शकुंतला देवी को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. इस बुरे दौर में हम आपका मनोरंजन करने के लिए उत्साहित है.
क्या कहानी है फिल्म की?
शकुंतला देवी फिल्म मशहूर गणितयज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक पर आधारित फिल्म है. फिल्म में Vidya Balan लीड रोल में दिखेंगी. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले को अनु मेनन और नयनिका मेहतानी ने लिखा है, तो वहीं इस फिल्म में दर्शाए गए डायलॉग इशिता मोइत्रा के है. इस मूवी में विद्या की बेटी के किरदार के तौर पर सान्या मल्होत्रा नजर आएगी.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के पहले भी कई फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है. वहीं कई फिल्में जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार भी है.