सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो मुद्दे को लेकर जंग छिड़ी हुई है. इस जंग में पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री दो हिस्सों में ही बंट गया है. जहां बॉलीवुड का एक हिस्सा नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रहा है. वहीं दूसरा हिस्सा इसका साथ देते हुए नजर आ रहा है. नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर कई बॉलीवुड के लोग आमने-सामने हुए है. अब इसी कड़ी में अनुपमा चोपड़ा और चेतन भगत के बीच भी टकराव हुआ है. जिसमें चेतन भगत ने उनके पति Vidhu Vinod Chopra के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है.
चेतन भगत ने लगाए संगीन आरोप
लेखक चेतन भगत ने अपने एक ट्वीट के जरिए फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर समीक्षकों को सलाह दी थी. इसी ट्वीट को लेकर लेखक, पत्रकर और फिल्म आलोचक अनुपमा चोपड़ा ने चेतन को ट्वीट करते हुए लिखा कि “हर बार आप सोचते हैं कि कोई इससे नीचे नहीं गिर सकता, लेकिन वो गिर जाता है”. फिर चेतन भगत ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि “‘मैम जब आपके पति Vidhu Vinod chopra ने मुझे पब्लिकली ज़लील किया था. बेशर्मी से सारे स्टोरी अवॉर्ड्स ख़ुद ले लिए थे, और मेरी ही स्टोरी में मुझे क्रेडिट देने से इनकार कर दिया था. मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था और आप ये सब देख रही थीं. तब आपकी सोच-समझ का स्तर कहां था”.
ये भी पढ़े, Chetan Bhagat ने ‘दिल बेचारा’ पर फिल्म समीक्षकों को दी सलाह, कहा-ओवर स्मार्ट न बनना
क्रेडिट ना मिलने पर नाराज हुए थे चेतन भगत
2009 में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ जिसकी पटकथा की थी Vidhu Vinod Chopra ने. यह कहानी चेतन भगत की कहानियों में से एक कहानी था. लेकिन उनके मुताबिक उन्हें इस फिल्म के कहानी के लिए कोई भी क्रेडिट नहीं दिया गया सिवाय रोलिंग क्रेडिट के. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बताया था कि “कॉन्ट्रैक्ट में मुताबिक चेतन को सिर्फ रोलिंग क्रेडिट ही दिया जायेगा और उन्हें क्रेडिट दिया भी गया”. हिरानी ने चेतन को झूठा कहते हुए यह भी कहां कि “चेतन ने कहा कि उनका नाम फिल्म में छोटे कलाकार के बाद दिखाया गया था बल्कि उनका नाम फिल्म के मुख्य कलाकारों के बाद ही था और अगर भरोसा ना हो तो आप सब मूवी भी देख सकते हैं”.