-रुमा सिंह
दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए एक सप्ताह होने चला लेकिन उनका यूं जाना हर किसी को अंदर से विचलित कर दिया हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले करीबी, फैंस उनसे जुड़ी वीडियोज, फोटो शेयर कर लगातार उनको याद कर रहे. हाल ही में एक ट्विटर यूजर्स ने सुशांत से जुड़े एक वीडियो शेयर किया जो सिद्ध करता हैं कि सुशांत काफी प्रतिभाशाली थे.
सुशांत को याद करते हुए एक यूजर्स ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वह अपने दोनों हाथों से लिख रहे हैं. ऐसा तब हुआ जब वह फिल्म छिछोरे की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने छिछोरे के को स्टार ताहिर राज भासिन का नाम दोनों हाथ से लिख रहे और उसको लिखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे. इस वीडियो के जरिए हर कोई अनुमान लगा सकता हैं कि वह काफी प्रतिभावान थे.
एक्टर सुशांत की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही. सुशांत के लम्हें को यादगार बनाने के लिए हर कोई उनसे जुड़ी वीडियोज, फोटो शेयर कर उनको याद कर रहा , जिसमें उनकी यह जीनियस वाली वीडियो काफी वायरल हो रही. सुशांत से जुड़े हर वीडियो उनको सब तरह से निपुण, एक दमदार कलाकार, एक अच्छा इंसान सिद्ध कर रहा.