Tue. Apr 16th, 2024

It’s All About Cinema

कोरोना के कारण कोर्ट के आदेशनुसार Video कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी रिया से पूछताछ

1 min read

सुशांत केस में रविवार को एनसीबी द्वारा हुई पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को न्यूज़ रिपोर्टर की भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया था. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान मीडिया के इस बर्ताव को पसंद नहीं किया गया. वहीं उनके वकील सतीश मनशिंदे ने चिंता व्यक्त करते हुए रिया को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बताया है जिसपर कोर्ट ने फैसले के अनुसार अब आगे की जांच Video कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी.

वकील मनशिंदे ने चिंता व्यक्त कर रखी अपनी बात

एनसीबी द्वारा चल रही पूछताछ में रिया चक्रवर्ती को दफ्तर के सामने मीडिया की जमाऊ भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया था. जिस पर उनके वकील सतीश मनशिंदे ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह मीडिया का बर्ताव देखा जा रहा है उस तरह से रिया को कोरोना होने का खतरा है. वहीं फैलते वायरस को देखते हुए एस्प्लेनेड कोर्ट ने आगे की जांच और पूछताछ Video कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करने के आदेश दिए हैं.

एस्प्लेनेड कोर्ट के आदेश के अनुसार अच्छे सॉफ्टवेयर और कनेक्शन का इंतजाम किया जाएगा. ताकि Video कॉन्फ्रेंसिंग में कोई भी परेशानी ना आए. साथ में इसके लिंग एनसीबी और जांच कर रही सभी अन्य एजेंसियों और बचाव के पक्षों को भी को गुप्त तरीके से दिए जाएंगे. इसके अलावा यदि दोनों पक्षों में से कोई वकील उपस्थित होना चाहता है तो सिर्फ दो जूनियर्स को अपने साथ लाने की अनुमति दी गई है वही दस्तावेज के सारे पेपर ईमेल के जरिए जमा किए जाएंगे.

मीतू और प्रियंका पर रिया ने कराई एफआईआर

एनसीबी के साथ हो रही पूछताछ में रिया का आज तीसरा दिन है. 2 दिन से लगातार हो रही पूछताछ में एनसीबी को उनके जवाबों से संतुष्टि नहीं मिली है. वहीं मंगलवार को रिया ने पूछताछ खत्म होते ही बांद्रा के पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहन मीतू और प्रियंका पर उनको आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखा देने के आरोप लगाए हैं.

Video

ये भी पढ़ें- रिया के FIR का सुशांत की बहन श्वेता ने दिया जवाब, कहा- हमें कोई भी चीज तोड़ने वाली नहीं है

मुस्कान अब्बासी