बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानि नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर एक बड़ा बहस चल रहा है. नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर लोग अपनी नाराजगी लगातर दर्शा रहे हैं. इसी का असर ‘सड़क-2’ के ट्रेलर और गानों के हुए रिलीज में देखने को मिली. इसी कड़ी में 2020 की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को बहिष्कार करने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
फिल्म को बहिष्कार करने की मांग
निर्देशक डेविड धवन की निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को जल्द ही किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की खबर सामने आ रही है. इस फिल्म में डेविड धावन के बेटे व बॉलीवुड के अभिनेता वरुण Dhawan और सैफ अली खान की बेटी व बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म 1995 में डेविड धवन की ही ‘कुली नंबर 1’ की फिल्म का रीमेक है जिसमें बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका में काम किया था. अब मिली जानकारी से वरुण और सारा की यह आने वाली नई फिल्म को लोग बुरी तरह से बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का मानना है की इस फिल्म में काम करने वाले हर कोई नेपोटिज्म से जुड़े हुए है.
ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रिया
अर्नब गोस्वामी नाम के ट्विटर हैंडल से वरुण Dhawan और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को बहिष्कार करने की बात को अपने एक ट्वीट में जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “कुली नंबर 1, सभी फ्लॉप रिपोर्टेड कंटेंट और नापसंद की रिकॉर्ड तोड़ देगा. बॉयकॉट कुली नं 1, बॉयकॉट स्टार किड्स फिल्मस , बॉयकॉट नेपोटिज्म प्रोडक्ट फिल्मस, बॉयकॉट बॉलीवुड, बॉयकॉट खान, बॉयकॉट कपूर”. वही सोशल मीडिया में यूजर वरुण और सारा को ट्रोल करने के साथ-साथ फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी जता रहे हैं . एक यूजर ने लिखा “कुली नंबर 1 जल्द ही रिलीज होने वाला है और इसीलिए वरुण Dhawan ने सुशांत मामले में कूदकर सीबीआई के लिए ट्वीट किया. बहिष्कार कुली नंबर 1. इस बात से सहमत?”.