एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर बहस इस हद तक बढ़ गई थी कि कई सारे स्टार्स ने सोशल मीडिया को ही छोड़ दिया था. जानें माने फिल्ममेकर करण जौहर ने भी उस वक्त सोशल मीडिया छोड़ दिया था. लेकिन फिर से जब करण जौहर ने Twitter पर वापसी की तो बुरी तरह ट्रोल होने लगे हैं.
करण जौहर ने की टविटर पर वापसी
सुशांत सिंह राजपूत की जब निधन हुई तो कगंना के अलावा सुशांत के फैंस ने भी करण जौहर पर इल्जाम लगाए थे और कई सारे सवाल करण जौहर के हिस्से में लाकर रख दिए थे. पर करण जौहर ने अपनी चुप्पी साधी रखी थी. कोई प्रतिक्रिया न देते हुए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लगभग दो महीने से करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूरी रखी है. बीते शनिवार करण जौहर ने Twitter पर वापसी की लेकिन इस बार भी उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. करण जौहर बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी और शनिवार को करण जौहर ने Twitter पर गणपति बप्पा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान गणेश की शक्ति सारी बुराईयों से आपको और आपके प्रियजनों का रक्षा करें. ये शक्ति पॉजिटिविटी को बढ़ावा दे और सिर्फ प्यार को फैलाए…प्लीज सुरक्षित रहिए. करण जौहर की ये वापसी लोगों को पंसद नहीं आई है. एक यूजर ने लिखा कि करण जौहर नेपोटिज्म के किंग हैं और इसके साथ कई लोगों ने ये भी लिखा कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों को बॉयकॉट करनी है.
कई बॉलीवुड सितारों ने हाल ही में सोशल मीडिया से बनाई है दूरी
नोपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी ट्रोलिंग और बहस चल रही है कि कई सारे सेलेब्स तो इससे दूर जाने का फैसला ले चुके हैं. कई सारे सितारों ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है तो कई ने अपना अकांउट प्राइवेट कर लिया है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोनम कपूर, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सूरज पंचोली शामिल है.
ये भी पढ़े, कंगना रनौत ने सरकार से अपील करते हुए करण जौहर के पद्मश्री को वापस लेने की मांग की