Sat. Apr 27th, 2024

It’s All About Cinema

TVF की ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ग्लोबल लेवल पर IMDB टॉप 250 टीवी शो की लिस्ट में

1 min read
sapne vs everyone tvf filmania entertainment

  • मुंबई ब्यूरो

‘द वायरल फीवर’ का ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ग्लोबल लेवल पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में एंटर करने वाला 7वां टीवीएस शो बन गया. लेटेस्ट आईएमडीबी टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में सबसे ज्यादा शो TVF के शोज है, जिसमें टीवीएफ का एस्पिरेंट्स 111 पर, टीवीएफ का पिचर्स 54 पर, कोटा फैक्ट्री 80 पर, गुल्लक 86 पर, ये मेरी फैमिली 146 पर, पंचायत 88 पर है. इसमें अब टीवीएफ शो सपने वर्सेज एवरीवन भी शामिल हो गया है. ये सभी शोज टीवीएफ के हैं और इनकी रेटिंग सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस के मुकाबले टीवीएफ टॉप पर है और नंबर 1 पर है. इन सभी शो को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है.

TVF Filmania

‘सपने वर्सेज एवरीवन’ आधिकारिक तौर पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में धमाल मचा दिया है और हाल में इसे आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज में सबसे टॉप रेटिंग के साथ दुनिया में 9.6 रेटिंग हासिल हुई है. शो ने व्यूअरशिप दर्शकों की एंगेजमेंट, हाईएस्ट रेटिंग, अद्भुत दर्शकों की समीक्षा और तकनीकी पहलुओं से लेकर सभी मेट्रिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर के साथ किया फिल्म ‘Love & War’ का एलान

यह वास्तव में एक शानदार उपलब्धि है कि इस पीढ़ी का एक कंटेंट निर्माता न केवल छाया हुआ है बल्कि पूरी ताकत के साथ कंटेंट स्पेस पर राज भी कर रहा है. इस पीढ़ी के युवाओं के साथ बेहद जुड़ाव रखने वाले शो लाते हुए, टीवीएफ ने लोगों की विभिन्न भावनाओं और जीवन को बड़े प्यार से छुआ है, जिसके कारण वे सभी से आगे हैं. ऐसे में यह कोई आम बात नहीं है जिसे प्रोडक्शन हाउस एंजॉय करते हैं, लेकिन टीवीएफ वास्तव में सीमाओं से परे चला गया है और सफलता का अपना स्टैंडर्ड सेट किया है.