– रूमा सिंह
टीवी की दुनिया में एक्टर मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता के बाद फिर से एक सुसाइड की खबर सामने आई है. खबर के अनुसार एक रियल स्टेट कमर्शियल में नजर आए कन्नड़ एक्ट्रेस रह चुकी साथ ही टीवी एंकर चंदना वीके ने सुसाइड कर लिया. हालांकि आत्महत्या की घटना 28 मई की बताई जा रही है, लेकिन हाल ही में मीडिया में यह खबर वायरल की जा रही है.
खबरों के अनुसार टीवी एंकर चंदना वीके ने अपने बॉयफ्रेंड के शादी से मुकर जाने के कारण आत्महत्या कर ली है. चंदना की मौत के बाद से ही बॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा गायब हैं. आत्महत्या करने के पहले चंदना वीके ने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या का कारण बताया है, जिसमें साफ-साफ आत्महत्या करने का कारण दिनेश को बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार चंदना वीडियो में कहती हैं कि “तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊंगी तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा, तो लो मैं अपनी जिंदगी को खत्म कर रही हूँ, और इसके जिम्मेदार तुम हो दिनेश“. आत्महत्या के बाद चंदना के पिता ने दिनेश समेत पूरे परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी दिनेश के साथ 5 साल से रिश्ते में थी. दिनेश ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन वह मेरी बेटी से 5 लाख लेने के बाद अपने वादे से मुकर गया और उससे दूरी बना ली.
एक न्यूज वेबसाइट की खबर के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दिनेश समेत उसके परिवार यानी उसकी मां गायत्री, पिता लोकप्पा और बहन शैला और चाचा स्वामी को भी आरोपी बनाया है. बता दे, चंदना वीके रियल स्टेट के कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है.
Jab koi insaan suicide krta h tho uska jimedaar wo khud hota h.
Zindagi Meri tho wajhe koi or kaise ho sakta h mouth ki
Sucide hamesa se insaan ki apni kamjori ka hissa h