एक्ट्रेस Tripti शंखधर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता के खिलाफ कई बातें बोली है. इस वीडियो में उनके साथ उनकी मां भी नजर आ रहीं है और वो भी अपने पति पर संगीन आरोप लगा रही हैं. ये वीडियो जैसे ही पोस्ट हुआ है वैसे ही लोगों ने इसको बहुत शेयर किया और एक्ट्रेस को सावधान रहने को कहा है.
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर कोई अपनी बातों को शेयर करता है. आम व्यक्ति से लेकर स्टार तक हर कोई यहां मौजूद है. उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की रहने वाली एक्ट्रेस Tripti शंखधर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पिता उनको मारना चाहते हैं. उनके पिता का कहना है कि जो मुंबई भेजने के लिए पैसे दिए थे वो वापस दे दो. या उनके पंसद के लड़के के साथ शादी कर लो. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अभी 19 साल की है और पिता किसी 28 साल के लड़के के साथ शादी कराना चाहते हैं. एक्ट्रेस के पिता उनको मारते भी है साथ में उनकी मां ने भी कहा है कि जब से मुझे शादी करके लाए है तब से मेरे साथ भी यही सब करते हैं ना कहीं जाने देते हैं ना घर पर किसी को आने देते हैं.
सीएम योगी को किया टैग
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस Tripti ने सीएम योगी और बरेली पुलिस को टैग किया है. साथ ही कहा है मैं बरेली पुलिस से अपनी और अपनी मां की सुरक्षा का गुहार लगाई हूं. वीडियो वायरल होने के बाद से ही कई सारे कमेंटआने शुरु हो गए थे जहां पर कई फैंस कह रहे है कि आप सावधानी से रहे, तो किसी ने कहा कि आप हमको बता दीजिए कहां है. हम आप तक पुलिस को भेज देगें तो किसी किसा ने तो कहा है कि आप हमको बता दो अपना पता हम आपको लेने आ जाऐगे. इसी कड़ी में आगे बरादारी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़े Saumya टंडन ने इनसाइडर और आउटसाइडर के बहस पर रखी अपनी राय