Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

टीवी एक्ट्रेस चारवी सराफ ने दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्ट की प्रक्रिया पर उठाया सवाल, कही बड़ी बात


रूमा सिंह

कोरोना काल में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. खासकर दिल्ली में तो जिस तेजी से संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है वह चिंता का विषय बन चुका है. अभी हाल ही में दीया और बाती की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने वीडियो के जरिए अपनी मां के इलाज के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है. वहीं अब कसौटी जिंदगी के फेम एक्ट्रेस ने दिल्ली अस्पताल की स्थिति को अपने अनुभव के आधार पर साझा किया है.

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी में शिवानी के किरदार निभाने वाली चारवी सराफ ने एक पत्र शेयर करते हुए दिल्ली में कोरोना टेस्ट करवाने को लेकर अनुभव का जिक्र किया है. एक अखबार के अनुसार उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में टेस्ट करवाने के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चारवी अपनी पीड़ा बताते हुए कहती हैं कि मुझे अपने में कोरोना के लक्षण दिखने के कारण मेरे दिमाग में कई दिन से चल रहा था कि मैं कोरोना टेस्ट करा लूं लेकिन मुझे यह आभास नहीं था कि दिल्ली में टेस्ट कराना इतना मुश्किल है. मैंने डॉक्टर, सरकारी अस्पताल हर किसी से कांटेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन 5 दिन बीत गए फिर भी अभी तक मेरी कोई टेस्ट नहीं हुई है. दिल्ली में हुई इन अव्यवस्था और अक्षमता पर चारवी ने दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मैं भी एक नियमित जीवन व्यतीत करती हूं. मुझे भी टेस्ट करवा कर जानना है कि मैं और मेरे परिवार सुरक्षित हैं या नहीं?

आगे वह कहती है मुझे लगता था कि दिल्ली सरकार की अव्यवस्था की खबर झूठी है, लेकिन सच से पर्दा उठ गया है. मैं अब वास्तव में समझ रही हूं. दिल्ली सरकार लोगों की मदद कैसे करेगी?