
कोरोना दिन -प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.अब कोरोना के चपेट में धीरे-धीरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी आ चुका है. हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन व आराध्य बच्चन को भी कोरोना ने अपने चपेटे में लें लिया है. इसी कड़ी में अब खबर आयी है की टीवी जगत के मशहूर एक्टर Parth Samthaan को भी कोरोना हुआ है.

पार्थ समथान ने दिया कोरोना होने की जानकारी
‘कैसी ये यारियां’, ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे टीवी शो में दिखने वाले अभिनेता Parth Samthaan ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर सांझा करते हुए अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में यह लिखा कि “मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपना टेस्ट करवाया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ. मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वह भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करा लें, जो बीते दिन मुझसे सम्पर्क में रहे हैं. बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वारंटीन में हूँ. मैं सभी लोगों का साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ. आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.

फैन्स ने किया पार्थ समथान के लिए कामना
पार्थ के कोरोना पॉजिटिव आते ही उनके कोस्टर्स भी डरे हुए हैं, करण पटेल ने भी अपने और अपने पूरे परिवार आई कोरोना जांच करवाई है. उन्होंने उनके साथ शूट किया था. मीडिया में Parth Samthaan के कोरोना होने के खबर से पार्थ समथान के फैन्स काफी निराश हो गए है. उनकी यह खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल पार्थ समथान के फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़े, ऐश्वर्या राय और आराध्या की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट आई, दोनों कोरोना पॉजिटिव