आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं, जो साल 1994 में बनी हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. इस फिल्म की शूटिंग कोरोना के कहर के कारण रुक गई थी. फिल्म की शूटिगं सावधानियों के साथ फिर चालू हो गया है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की में होनी है. जिसके कारण Aamir खान कुछ दिन पहले वहां गए थे. जहां 15 अगस्त को आमिर ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात की. इसकी जानकारी एमीन ने ट्वीट के माध्यम से दी है. यह मुलाकात तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई. ये मुलाकात लोगों को रास नहीं आई क्योंकि तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा कई बार वैश्विक मंचों पर आर्टिकल 370 और कश्मीर मुद्दों पर भारत सरकार के फैसले की काफी आलोचना की गयी है जिसके चलते आमिर खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.
क्या है एमीन एर्दोगान का ट्वीट ?
तुर्की राष्ट्रपति की पत्नी एवं देश की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान ने ट्विटर के माध्यम से इस मुलाकात के बारे में बताया उन्होंने कैप्शन में लिखा – ” इस्तांबुल में दुनिया के मशहूर इंडियन एक्टर, फिल्ममेकर और डायरेक्टर Aamir खान से मिलकर बहुत खुशी हुई. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फाइनल शूटिंग तुर्की के अलग अलग हिस्सों में कर रहे हैं.” ऐसा भी बताया जा रहा है कि आमिर उनसे मिलकर अपने ‘वाटर फाउंडेशन’ के बारे में उन्हें जागरूक करना चाहते थे जो सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी से जुड़ी समस्याओं पर कार्य करता है. वहीं एमीन भी कई सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हैं और कई मानवाधिकारों के कार्यो को भी आगे बढ़ा रही हैं. आमिर ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की है.
सोशल मीडिया यूजर्स को क्यों खटक रही ये मुलाकात
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान भारत सरकार के फैसलो के विरोधी और पाकिस्तान के बड़े समर्थक हैं. भारत सरकार के जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के फैसले का तुर्की के राष्ट्रपति ने वैश्विक मंचों पर काफी आलोचना की थी. जिसके कारण भारत-तुर्की के सम्बंध भी कुछ खास ठीक नहीं हैं. लोगों का कहना है जो देश के खिलाफ ऐसी बाते करें, आमिर खान को उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी. कश्मीर को लेकर भी एर्दोगान पाकिस्तान के समर्थन में बात रखते हैं. वहीं लोगों का कहना है इजरायल भारत का मित्र देश है जब साल 2018 में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की थी तब Aamir खान, शाहरुख खान, सलमान खान उस समारोह में शामिल नहीं हुए थे. साल 2015 में भी भारत मे असहिष्णुता पर बयान देकर आमिर खान विवादों में घिर चुके हैं.