टीवी सीरियल की दुनिया में कोई शो सबसे आगे चलता है तो कोई शो सबसे पीछे चलता है. TRP से ये समझ आ जाता है कि कौन सा शो सबसे आगे है तो इस बार कपिल शर्मा का शो सबसे आगे है.
कपिल शर्मा शो कॉमेडी विथ कपिल शर्मा
बार्क की 31 वें हफ्तें की रेटिंग आ गई है, इस बार TRP लिस्ट में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. कोरोना काल में सब बंद चल रहा था तो सीरियल की शूटिंग भी बंद थी. अब सब फिर से शुरु हुआ है तो सीरियल की शूटिंग हो रही है लेकिन सारी चीजों को ध्यान में रखकर. तो कपिल शर्मा के शो कॉमेडी विथ कपिल शर्मा को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. TRP की लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. इस शो में जज के तौर पर फिलहाल अर्चना पुरण है और शो को होस्ट कपिल शर्मा ही कर रहे हैं. साथ में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद शो की वापसी पर पहले गेस्ट एक्टर सोनू सूद रहे.
TRP की लिस्ट में टॉप सीरियल
आम तौर पर देखा जाए तो इस लिस्ट में हमेशा सास बहु सीरियल ही रहते हैं लेकिन इस बार सबसे पहले नंबर पर “कपिल शर्मा शो” है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर “कुंडली भाग्य” है जो कि लंबे समय से टॉप पर ही रहता है इसको दर्शकों का प्यार हमेशा मिलता है. तीसरे नंबर पर सीरियल “अनुपमा” रहा जो कि लॉकडाउन के बाद शुरु हुआ है और इसमें लीड रोल अभिनेत्री रुपाली गांगुली निभा रही है. चौथे नंबर पर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” है जिसे बच्चे बहुत पंसद करते हैं. और पांचवे नंबर पर डांसिंग रियलिटी शो रहा “इंडियाज बेस्ट डांसर” जिसे मालइका आरोड़ा, गीता कपूर, टेरेंस लुइस जज करते हैं.
ये भी पढ़े, Feroz खान ने की थी जब पाकिस्तान में भारत की तारीफ, लग गई थी एंट्री पर बैन