Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

ट्रोल हुए करण जौहर ने इन चार सेलिब्रिटी को छोड़ सबको किया अनफॉलो

1 min read
karan johar - filmania entertainment

Karan Johar


-फिल्मेनिया डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले ने बॉलीवुड समेत पुरे देश में नेपोटिज्म के खिलाफ एक मुहीम छेड़ दी है. परिणामस्वरुप करण जौहर, आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स के सोशल मीडिया फॉलोवर्स में अचानक से गिरावट आ गयी है. लोगों का गुस्सा अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के रूप में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. बॉलीवूड गलियारों से सुशांत सिंह को लेकर आ रही खबरों के बीच, जिनमें उनसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के दबाव में कई सारे प्रोजेक्ट्स छीन लेने की बात कही जा रही है, लोगों का सारा गुस्सा इन प्रोडक्शन हाउस और सेलिब्रिटीज पर फुट रहा है.
इन खबरों और ट्रोलिंग के बीच करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज के साथ-साथ सैकड़ों लोगों को एक साथ अनफॉलो कर दिया है.

अब वह सिर्फ चार ही लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. जिनमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन शाहरुख खान अक्षय कुमार के अलावा देश के पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हैं. इसके अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन्स और उसके सीईओ अपूर्वा मेहता को भी फॉलो कर रहे हैं. इन सभी को छोड़कर उन्होंने सोशल मीडिया पर उन सभी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अनफॉलो कर दिया, जिन्हें वह इससे पहले तक फॉलो करते रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलिब्रिटीज पर आरोप लग रहे हैं कि नेपोटिज्म कि आड़ में बाहरी टैलेंट्स को इंडस्ट्रीज से दरकिनार किया जा रहा है