– रूमा सिंह
एक कहावत है अगर आपमें काबिलियत है तो, आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. जरूरत सिर्फ रास्ते की होती है, जिसके जरिए उस काबिलियत को निखारा जा सके. ऐसी ही कहानी है सूर्यनगरी जोधपुर के युवराज सिंह की जिन्हें बाबा जैक्सन के नाम से ज्यादा जाना जाता है. लॉकडाउन के बीच इन्होंनेअपने काबिलियत से 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया है.
यह प्रतियोगिता लॉकडाउन के बीच एंटरटेनमेंट नम्बर वन नाम से आयोजित की गई थी. जिस पर बाबा जैक्सन ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. शो के होस्ट अभिनेता वरुण धवन ने रविवार रात वीडियो के जरिए उन्हें विजेता घोषित कर दिया. मेगा विनर के तौर पर उन्हें एक 1करोड़ रुपए की रकम मिलेगी, तो वहीं युवराज सिंह ने कहा कि उनकी किस्मत बिग बी अमिताभ बच्चन के रीट्वीट करने से बदली.
जोधपुर के युवराज सिंह के पिता कमठा मजदूर हैं. वह मकानों में टाइल्स लगाने का काम करते हैं. उनकी बहन ने बताया कि घर में मोबाइल के आने से हम भाई-बहन टिक टॉक पर वीडियो बना कर डालने लगे. वीडियो में बाबा जैक्सन के डांस स्टेप को पसंद कर कई लाइक्स मिलने लगे तो फिर वह दिन भी आया जब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बाबा जैक्सन की वीडियो पसंद किया और रीट्वीट किया, जिसके बाद वह रातों-रात सुर्खियों में आ गए.
युवराज बताते हैं कि शुरुआती दिनों में बहन के अलावा घर में किसी का सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन हर कोई अब पसंद करने लगा है. आज जब इ -कॉमर्स प्रतियोगिता के विनर का ऐलान किया गया तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE ENTERTAINMENT AND BOLLYWOOD NEWS https://bit.ly/2UmtfAd