बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म की बहस दिन-ब-दिन बढ़ती ही नजर आ रही है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से शुरू हुआ यह विवाद हर दिन कोई ना कोई नया मोड़ लेता है. नेपोटिज्म, इनसाइडर, दलबंदी जैसे मुद्दों ने मानो पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही दो हिस्सों में बाट दिया हो. नेपोटिज्म की अगर बात करें तो इसे लेकर स्टार किड्स को ही ज़्यादा ट्रोल किया जाता है. अलिया भट्ट, अनन्या पांडे, Tiger श्रॉफ जैसे कई और स्टार किड्स को नेपोटिज्म का हिस्सा मानते हुए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ को ट्रोल करने पर उनकी मां आएशा श्रॉफ ने ट्रोल करने वालों को अपना जवाब दिया हैं.
आएशा ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
हल ही में पूर्व मॉडल, बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता आएशा श्रॉफ अपने एक पोस्ट को शेयर करते हुए बॉलीवुड के अभिनेता और उनके बेटे Tiger श्रॉफ को नेपोटिज्म पर ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए नजर आई है . आएशा ने टाइगर की ‘बाघी 3’ की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने उस पोस्ट में लिखा कि “सफलता मेरी, जलते कोई और हैं. मेहनत मेरी, थकते कोई और हैं”. इस मैसेज के बाद टाइगर श्रॉफ के प्रशंसकों ने खूब सारा कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो लिखा कि “टाइगर भाई सबसे हाई”. तो वही आयेशा की इस मैसेज की तारीफ करते हुए दूसरे ने लिखा “100 फीसदी आपने बात सही कही है. टाइगर श्रॉफ जैसा कोई नहीं है. वो बेस्ट हैं”.
अनुराग और आएशा के बीच हुई थी बहस
यह पहली बार नहीं था जहां आएशा श्रॉफ विवादों में आई. वह तो चर्चे में तब ही आई थी जब उन्होंने फिल्म निर्देशक, निर्माता अनुराग कश्यप के नेपोटिज्म के बयान पर आपत्ति जताई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के तहत अनुराग ने नेपोटिज्म को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह मीडिया द्वारा भाई-भतीजावाद है ..? क्यों?? क्योंकि यह वहीं है जो आप दर्शक देखना चाहते हैं…तो क्या यह आप दर्शकों के लिए भी भाई-भतीजावाद नहीं है?” अनुराग कश्यप यह बयान सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान और आएशा के बेटे अभिनेता Tiger श्रॉफ के लिए कहा गया था. दूसरी तरफ अनुराग का नेपोटिज्म को लेकर टाइगर का इस तरह उदाहरण देना आएशा श्रॉफ को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने अनुराग को ट्वीट कर जवाब में लिखा कि “मेरे बच्चे को इन मामलों में मत घसीटो. वह जहां भी है, अपने कठिन परिश्रम की वजह से है”.
ये भी पढ़े, इंसाफ के लिए सुशांत के परिवार का पूरा साथ दे रही Ankita लोखंडे