
दिवगंत सुशांत के सुसाइड मामले में पहले से जांच कर रही मुंबई पुलिस पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं . यही नहीं मुंबई पुलिस के जांच में आपत्ति जताते हुए सुशांत के पिता समेत उनके घरवालों ने पटना पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. अब मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ही अपनी-अपनी तरह से सुशांत के सुसाइड मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. जहां एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सुशांत के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा अच्छे से जांच ना करने पर आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री Tanushree Dutta ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया में लाइव चैट के दौरान मुंबई पुलिस के जांच को लेकर अपना बयान सामने रखा. तनुश्री ने साथ ही में नाना पाटेकर का भी उल्लेख कर अपने साथ हुए अनुचित व्यव्हार पर भी अपनी बात रखी.

तनुश्री नहीं करती मुंबई पुलिस पर भरोसा
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को सुलझाने के लिए अब दोनों मुंबई और बिहार राज्य की पुलिस जुट गई है. अब इसी कड़ी में मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री Tanushree Dutta जो की कई दिनों से सुशांत सिंह के सुसाइड को लेकर काफी परेशान थी. उन्होंने सुशांत की जांच को लेकर मुंबई पुलिस पर भरोसा ना जताने पर कहा कि “न्यायी जांच के मामले में मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. वह सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए काम करती है. वह मामलों को निपटाने में बहुत जल्दबाजी करती है और सिर्फ बयान देने के लिए बुलाते हैं क्योंकि मामला गर्म होता है. वह अक्सर आरोपी को जानते हैं और नेताओं से मिले होते हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में किसी को किसी की नहीं पड़ी खास कर के जब कोई आउटसाइडर हो”.
ये भी पढ़े, क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई Ankita?
नाना के अनुचित व्यव्हार पर बोली तनुश्री
कई फिल्मों में काम करने के बाद अब अभिनेत्री Tanushree Dutta ने बॉलीवुड से खुद को दूर कर दिया है. तनुश्री ने अपने लाइव चैट पर बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा उनके साथ अनुचित व्यव्हार पर भी कहा कि “मेरे केस में भी, उन्होंने महीनों तक चिंता करने और जांच करने का नाटक किया. मैंने एफआईआर करने, सबूत और कई चीज़ो को प्रस्तुत करने और हर चीज़ पर नियमित रूप से पालन करने में बहुत समय और शक्ति बर्बाद की. फिर भी अपनी अंतिम रिपोर्ट में, मैंने उन सभी सबूत को भी ध्यान में रखने से इनकार कर दिया, जिनमें नाना के वकीलों, समर्थकों द्वारा चुप रहने की धमकी दी गई थी, और आगे आने से पीछे हट गए. यदि आप जहरीले वातावरण में रहना जारी रखते हैं, तो यह आपके लिए घातक हो जाता है.