साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार देर रात अवैध गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. पहले पुलिस ने एक एक्टर को 10 लाख रुपये खोने के बाद लड़ाई-झगड़ा करने पर फटकार लगाई थी. जिसके बाद अब खबर आई है कि साउथ के फेमस एक्टर Shaam अपने चेन्नई स्थित फ्लैट में जुआ खेलते हुए पकड़े गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शाम सहित 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया है साथ ही पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से जुआ में उपयोग होने वाले टोकन को भी बरामद किया है.
गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत
चेन्नई पुलिस को नुंगमबक्कम इलाके में जुआ खेले जाने की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. साथ ही ताश के पत्तों और लाखों रुपये भी पुलिस द्वारा ज़ब्त किये जा चुके हैं. माना जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में होटल के मालिक, कारोबारी और एडवोकेट इसमें शामिल थे. पुलिस को शक है कि Shaam के साथ इनमें साउथ के कुछ और सितारें भी मौजूद हो सकते हैं. उनके घर पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक यह अवैध प्रक्रिया चालू रहती थी. हालांकि उन्हें जमानत पर छोड़ा जा चुका है. अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. इस मामले में कई लोगों पर गाज गिर सकती है. बहुत से सितारे इस वक़्त पुलिस के शक के घेरे में हैं.
ये भी पढ़े, सुशांत की विसरा Report आई सामने, शरीर में कोई भी जहरीले पदार्थ का नहीं मिला प्रमाण
मॉडल से फिल्मी सफर करने के बाद बना नाम
Shaam साउथ के जाने माने तमिल कलाकारों में से एक है. अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की है. जिसके बाद तमिल के अलावा तेलुगु और कन्नड़ में भी कई फिल्मों में अभिनय किया है. अभिनेता अपनी पहली फ़िल्म ’12B’ के बाद ‘रेसगुर्रम’, ‘ओसरवेली’ और ‘किक 2’ जैसी कई फिल्मों के लिए मशहूर है.
Simran Sachdeva