सुशांत सिंह राजपूत केस दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से जुड़ी हुई कई बातें सामने आ रही है. लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड के कई ऐसे सेलिब्रिटी है जो रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में Taapsee पन्नू ने बिना नाम लिए हुए रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते हुए दिखाई दी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा है कि मैं रिया के साथ खड़ी हूं लेकिन उनके पोस्ट से साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कहीं ना कहीं तापसी रिया के समर्थन में है.
कानून का विश्वास करो- तापसी पन्नू
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सुशांत केस में अपना बयान सामने रखी है. Taapsee ने ट्वीट कर लिखा है कि – “न ही मैं सुशांत को व्यक्तिगत तौर पर जानती थी न ही रिया को जानती हूं. लेकिन इतना जरुर जानती हूं कि न्यायपलिका से पहले हमें किसी को दोषी सबित करना गलत है, कानून पर विश्वास करो.” सीबीआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की थी. इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे और शनिवार को 7 सात घंटे पुछताछ की थी. जिसमें कई बातें सामने खुलकर आई है. सुशांत के साथ रह रहे सिद्धार्थ पिठानी ने भी रिया को लेकर कई खुलासा किया है. आज भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है.
रिया को पहले भी सपोर्ट कर चुके हैं ये स्टार्स
बॉलीवुड में कोई किसी का दोस्त नहीं होता है ना ही कोई किसी का दुश्मन होता है. यहां हर कोई अपनी रेस में आगे निकलना चाहता है कोई किसी की मदद नहीं करता है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि कई स्टार्स रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते देखे गए हैं. एक्ट्रेस Taapsee पन्नू , स्वरा भास्कर और आयुष्मान खुराना का भी नाम इसमें शमिल हो चुका हैं. जिसको लेकर ये स्टार्स काफी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती भी चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष मीडिया के सामने रख रही है.
ये भी पढ़े Smita पारिख ने किया खुलासा, कहा- रिया को भी लगता है कि सुशांत की हुई है हत्या