
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म की बात हर कोई करता नजर आ रहा है. कंगना रनौत सुशांत के आत्महत्या का कारण नेपोटिज्म को मानते हुए सबसे ज्यादा बात करते हुए दिख रही हैं. जहां नेपोटिज्म के विवाद में कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने कंगना का साथ दिया तो वहीं कुछ हस्तियां उनके खिलाफ बोलते हुए नजर आए. दरअसल कंगना ने अपने कुछ इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, Taapsee Pannu जैसे कई और बॉलीवुड हस्तियों पर सीधा निशाना साधा है.

कंगना ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लेकर कसा तंज
दिवगंत सुशांत की निधन के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना ने नेपोटिस्म से जुड़ी कई चीजों को सामने रखते हुए कई लोगों पर इसका आरोप भी लगाया है. असल में कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu को लेकर कहा कि “अगर उन्हें करण जौहर इतने पसंद है तो वह अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेसेस क्यों है? आगे उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से अच्छी दिखने वाले और बढ़िया अभिनेत्री भी कहा है. फिर भी इन्हें बड़ी फिल्में न मिलने का कारण नेपोटिज्म है और इससे यह बात साबित होती है”.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्स बॉयफ्रेंड Adhyayan Suman
सोनाक्षी ने तापसी पन्नू की तारीफ की
कंगना रनौत ने Taapsee Pannu को लेकर जो बात रखी थी उसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पलटवार करते हुए कहा कि “मैंने सुना क्लास 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?” इसी में बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने तापसी के इस जवाब का सराहना करते हुए कहा कि “आप पर गर्व है तापसी, जिस गरिमा, परिपक्वता और ईमानदारी के साथ आपने जवाब दिया है. लोगों के दिल में आपके प्रति सम्मान और बढ़ गया है. आप के लिए और अधिक शक्ति”.
सोनाक्षी सिन्हा के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी तापसी पन्नू का पक्ष लेते हुए कहा कि “शुक्रिया तापसी, यह समय है जिसमें हम सभी को साथ रहना चाहिए. शूट्स रुके हुए है. कास्ट और क्रू के पास जॉब नहीं है, ऐसे में हमें एक पॉजिटिव वर्क कल्चर बनाना चाहिए. खुद को किसी को भी जवाब देने से रोकना चाहिए. इंडस्ट्री सेफ रहेगी और उसमें जहर नहीं घुलेगा”.
Divyani Paul