Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Sushil मोदी के निशाने पर आए उद्धव ठाकरे, कहा-नहीं चाहते सुशांत को इंसाफ दिलाना

1 min read

सुशांत की सुसाइड के बाद नेपोटिज्म की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब उनकी मौत को लेकर कई तरह की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. हालांकि पटना और मुंबई पुलिस दोनों अपनी जांच में जुटी हैं. वहीं अब बिहार के उपमुख्यमंत्री Sushil मोदी ने महाराष्ट्र सरकार पर अपना निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि उद्धव ठाकरे मूवी माफिया के दबाव में आकर सुशांत के गुनाहगारों को बचा रहें हैं.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Sushil

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहीं बात

सुशांत के पिता के के सिंह की बिहार में दर्ज FIR के बाद और सरकार के आदेश मिलते ही पटना पुलिस तुरंत छानबीन के लिए मुंबई रवाना हो गई थी. लेकिन पटना पुलिस को मुंबई पुलिस से कोई भी समर्थन नहीं मिला था. अब उपमुख्यमंत्री Sushil मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है – उद्धव ठाकरे बॉलीवुड के माफिया के दबाव में हैं. जिसकी वजह से वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहें. ताकि सुशांत के गुनहगारों को सजा ना मिल पाए. और साथ ही कहा कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी ? सुशील मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “उदीयमान अभिनेता सुशांत की मौत से बिहार के करोड़ों लोगों का दिल दुखी है” बिहार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ जांच ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में कैविएट भी दाखिल किया गया है. ताकि कार्रवाई के वक्त बिहार सरकार का भी पक्ष सुना जाए.

रूमी जाफरी से भी हुई पूछताछ

सुशांत के न्याय लिए सभी से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. परिवार से लेकर दोस्त और डायरेक्टर से भी लगातार पूछताछ हो रही है. वहीं शनिवार को प्रोड्यूसर रूमी जाफरी से सुशांत मामले में बातचीत की गई है. जानकारी के अनुसार रूमी जाफरी सुशांत और रिया के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. हालांकि अभी फिल्म का काम शुरू नहीं हुआ था. लेकिन पूछताछ लगातार जा रही है.

मुस्कान अब्बासी