
Sushant की आत्महत्या में मुंबई पुलिस ने अब तक कई सारी जांच कर चुकी है. सुशांत के सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली जैसे कई और लोगों का बयान भी मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है. मुंबई पुलिस द्वारा दिवगंत सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ हुई है पर उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था. अब सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार पुलिस के पास रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस केस को लेकर दिवगंत सुशांत के पिता के वकील ने रिया चक्रवर्ती के एफआईआर को लेकर मुंबई पुलिस का भी जिक्र करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.

एफआईआर को लेकर वकील का खुलासा
एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी से Sushant के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है, कि “पटना पुलिस थोड़ी झिझक रही थी लेकिन सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा ने उन्हें समझाया और एफआईआर दर्ज कराई. हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच पटना पुलिस से हो. परिवार ने अभी तक CBI जांच की मांग नहीं की है. फिर वकील ने जानकारी देते हुए कहा, “अब एफआईआर दर्ज होने से परिवार सदमे में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम देने और उन्हें शामिल करने के लिए मजबूर किया गया”.
ये भी पढ़े, एफआईआर दर्ज के बाद Rhea के खिलाफ बिहार पुलिस जांच में जुटी
बिहार के एसपी ने एफआईआर को लेकर कहा
एफआईआर दर्ज के बाद पटना, बिहार के एसपी विनय तिवारी ने कहा कि “एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है. इस समय यह कहना सही नहीं है कि किससे पूछताछ की जाएगी. एफआईआर में जिन लोगों का नाम Sushant सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज किया था, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उधर वकील विकास ने एफआईआर को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
Divyani Paul