सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Suicide Case) के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर बॉलीवुड जगत व क्रिकेट जगत से हर कोई सुशांत को याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुशांत की आकस्मिक मौत से हर कोई उदास है. वही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है. कुछ वर्ग का कहना है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हो गए थे. हर कोई नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. आज पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बड़ा बयान दिया है.
पहली मुलाकात में आत्मविश्वास की कमी दिखी
शोएब अख्तर सुशांत को याद करते हुए अपने दिल की बात कही. उन्होंने 2016 में हुए सुशांत के मुलाकात को याद किया और कहा कि उस समय सुशांत में उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था. शायद उसी समय मुझे सुशांत को रोककर जिंदगी के अनुभव के बारे में बात करनी चाहिए थी. आज मुझे इसका बहुत अफसोस हो रहा है कि मैंने उनसे उस दौरान कोई बात नहीं की.
अपने यूट्यूब पर पर बात करते हुए शोएब ने कहा जब मैं उनसे होटल में मिला था तब वो सिर झुकाए हुए मेरे पास से निकले. शोएब ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो मुझे उनमें वह आत्मविश्वास नहीं दिखा था. उस समय होटल में मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह एमएस धोनी फिल्म कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा मुझे लगा कि मुझे उनकी एक्टिंग देखनी चाहिए. वह विनम्र पृष्ठभूमि से आए थे और उन्होंने अच्छी फिल्में बनाई. उनकी एमएस धोनी फिल्म काफी सफल हुई लेकिन मुझे हमेशा से अफसोस रहेगा कि मैंने उन्हें रोककर जिंदगी के अनुभव के बारे में बात नहीं की. काश मैं उनसे अपनी जिंदगी के अनुभव को बांट सकता. जिंदगी जीने के तरीकों को बता पाता, लेकिन अफसोस मुझसे यह नहीं हुआ. (Sushant Suicide Case)
नेपोटिज्म विवाद से आहत करण जौहर ने MAMI फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से दिया इस्तीफा
बिना सबूत किसी पर आरोप लगाना गलत
सलमान खान व नेपोटिज्म पर भी उन्होंने बात कही. उन्होंने कहा बिना सबूत के सलमान व अन्य अभिनेताओं पर आरोप लगाना गलत है. किसी को भी अपनी जिंदगी को खत्म करना विकल्प नहीं होता. हर किसी के जीवन में मुश्किलें आती है मगर जिंदगी से हार मारना उचित नहीं. शोएब का कहना है कि डिप्रेशन में रहने से लोगों को बात करनी चाहिए, अपने मन की बात दूसरों को बतानी चाहिए ना कि ऐसे जिंदगी से हार मान लेना चाहिए.
-Ruma Singh