Sushant Suicide Case अभी तक गुत्थी ही बना हुआ है. दिन प्रतिदिन इस केस में नए मोड़ आ रहे हैं. पुलिस लगातार इस केस में जांच कर रही है. सुशांत को लेकर बॉलीवुड से नेपोटिज्म व भेदभाव जैसे सवाल उठने के कारण पुलिस बड़े- बड़े निर्देशक, प्रोड्यूसर से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही है. इसी कड़ी में अब फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की गई है, जिनमें कई अहम खुलासे किए गए हैं.
लगभग 3 घंटे तक चली पूछताछ
पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. जहां भंसाली से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई और Sushant Suicide Case में बयान भी दर्ज किया गया. संजय लीला भंसाली से साताक्रूज पुलिस स्टेशन में भी एक घंटे तक पूछताछ चली. इस दौरान संजय ने सुशांत व अपने रिश्ते और फिल्म को लेकर भी कई बातें कहीं. संजय लीला भंसाली के बयान से लग रहा है कि सुशांत को उन्होंने कभी फिल्मों से ड्राप नहीं किया था.
फिल्म को लेकर खुलासा करते हुए संजय लीला भंसाली
भंसाली के मुताबिक वह सुशांत से 2016 के बाद किसी भी तरीके से नहीं जुड़े थे.उसके बाद उन दोनों की आपस में कभी बात भी नहीं हुई. उन्हें सुशांत के ज्यादा करीब ना होने के कारण यह भी नहीं पता था कि वह डिप्रेशन में चल रहे थे. पुलिस ने जब संजय लीला भंसाली से फिल्म को लेकर पूछताछ की तो, उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैंने जब उन्हें रामलीला और बाजीराव मस्तानी फिल्म ऑफर की थी तब वह किसी बड़े बैनर के डायरेक्टर की फिल्म ‘पानी’ पर पूरा ध्यान दिए थे. उन्होंने खुद एक समय में दो बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. मैंने कभी भी उनको अपनी फिल्मों से ड्राप नहीं किया.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
मालूम हो कि इस केस में संजय लीला भंसाली का नाम तब आया जब फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने खुलासा किया कि संजय ने सुशांत को तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. जिनमें रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत भी शामिल थी. सुभाष ने बताया कि संजय ने फिल्म को लेकर यह बात उन्हें खुद बताई थी. उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में संजय लीला भंसाली इतने बड़े डायरेक्टर हैं और सुशांत ने उनके तीनों फिल्मों में काम करने से मना कर दिया. हम और आप कैसे कह सकते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री से बॉयकट किया जा रहा था. इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. जिसमें यशराज के कास्टिंग डायरेक्टर, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, अभिनेत्री संजना सांघी समेत कई लोग शामिल है.
Ruma Singh