Sushant Singh Suicide का मामला दिन -प्रतिदिन एक अनसुलझी गुत्थी बनता जा रहा है. पुलिस इस मामले में अब तक 35 से अधिक लोग का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ में कोई भी सुराग नहीं आयी है. हर दिन नए-नए इस मामले में खुलासे होते जा रहे हैं. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के बड़े -बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की है. हाल ही में इस मामले में दो नए खुलासे हुए है, जिसे सुन हर कोई अचंभित हो जाएगा. यह खुलासा फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से जुड़ी हुई है.
भंसाली ने अंकिता को भी किया था फिल्म ऑफर
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से जुड़ी खबर आयी है कि उन्होंने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत को ही ऑफर नहीं किया था बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी लीड एक्टर के तौर पर फिल्म के लिए अप्रोच किया था. सुशांत (Sushant Singh Suicide) के निधन के बाद से लगातार संजय लीला भंसाली को भी ट्रोल किया जा रहा था. कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्मों के लिए एक्टर के तौर पर चुनाव नहीं करते थे, लेकिन पूछताछ में भंसाली ने बताया कि मैंने सुशांत को तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. वहीं अब इस खुलासे से साफ हो गया है कि संजय लीला भंसाली ने कभी भी सुशांत को अपनी फिल्मों से ड्रॉप नहीं करना चाहा.
ये भी पढ़े, Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ
स्थल पर पाए गए बैग को लेकर हुआ खुलासा
सुशांत के निधन के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उनके कमरे में एक लाल बाग को लेकर काफी चर्चा बना हुआ था. कहा गया था कि सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी के पास भी वहीं बैग था. कहीं ना कहीं महेश शेट्टी को सुशांत के आत्महत्या से जोड़ते हुए लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हुए दिख रहे थे, लेकिन अब पुलिस मुंबई पुलिस ने इसका (Sushant Singh Suicide) खुलासा कर दिया है.पुलिस का कहना है कि यह बैग सुशांत की बहन मीतू का है. उनकी बहन मीतू सुशांत के पास जब आयी थी, तब वह बैग लेकर आई थी. इसी बैग को लेकर सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक ने महेश शेट्टी को खूब खरी-खोटी सुनाया था.