सुशांत सिंह Rajput के जाने का गम परिवार से लेकर फैंस तक हमेशा के लिए सिर्फ दुख और उदासी छोड़ गया है. उनकी हर एक याद को ताजा रखने के लिए लोग उनसे जुड़े पलों को शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं. तो वहीं अब सुशांत की मौत पर एक फिल्म बनने जा रही है. जिसमें उन्हीं के हमशक्ल सचिन तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म में सुशांत की असल जिंदगी के बारे मे होगी.
सुशांत पर आधारित फिल्म का रखा गया नाम
सुशांत अपने चंचल अंदाज और प्यारी सी मुस्कान से बहुत ही जल्द लोगो का दिल जीत लिया करते थे. तो फैंस को अब वहीं बाते और मुस्कुराहट बार-बार उनको याद करने पर मजबूर कर रही है. बहुत ही जल्द सुशांत सिंह Rajput के ऊपर एक फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम “Suicide Or Murder : A Star Was Lost “ रखा गया है. और इस फिल्म मे सुशांत की तरह ही दिखने वाले सचिन तिवारी उनकी मुख्य भूमिका निभाएंगे. सुशांत की इस फिल्म का फैसला उनके मरने के बाद ही ले लिया गया था. और अब इस मूवी को साल के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है.
सचिन तिवारी ने कहा नहीं करूंगा फैंस को निराश
सचिन तिवारी एक टिक टॉक स्टार हैं. उनकी भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. सचिन ने बताया कि मैं विजय गुप्ता को सोशल मीडिया पर फॉलो करता था. सुशांत सिंह Rajput की मौत के बाद जब उन्होंने मुझे देखा तो उन्होंने मुझे सुशांत की तरह बताया. साथ ही मुझे इस फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. सचिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. और इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत करूंगा. साथ ही फैन्स को निराश नहीं करूंगा. फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू की जाएगी. इससे पहले भी सचिन तिवारी ने सुशांत के लिए सीबीआई की मांग की थी.