-रूमा सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद हर दिन यह मामला नया तूल पकड़ रहा है. सुशांत के प्रति न्याय की मांग के लिए करण जौहर, भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों पर तो केस दर्ज हुआ ही था. अब अभिनेता के कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. बिहार के पताही निवासी कुंदन कुमार ने शनिवार को सीजएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने उनको आत्महत्या करने के लिए उकसाया.
मुजफ्फरपुर के पताही निवासी कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत को प्रेमजाल में फंसा कर फिल्मों में कामयाबी हासिल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया. जब रिया का उद्देश्य पूरा हो गया तब वह सुशांत का आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण करने लगी और फिर धीरे-धीरे उनसे दूरी बना ली, जिस कारण सुशांत मानसिक रूप से कमजोर पड़ गए और आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया.
सुशांत आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर से यह दूसरी याचिका है, जो सीजएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. कुंदन कुमार ने यह परिवाद मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार के समक्ष दर्ज की है, जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने 24 जून की तारीख तय की है.