रूमा सिंह
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में चल रहे भाई -भतीजावाद के खिलाफ बहस छिड़ गई है. यही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत से जुड़े कई सेलिब्रिटीज भी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. नेपोटिज्म फैलाने वालों के बहिष्कार के लिए जयश्री शर्मा श्रीकांत नाम की एक फेसबुक यूजर्स ने ऑनलाइन पिटीशन Change.Org शुरू की है.
जयश्री नाम की फेसबुक यूजर्स ने यह पिटीशन 16 जून को शाम 6:47 बजे शुरू की. इसे फेसबुक पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा प्लीज इसे साइन और साझा करें. हम फिल्म जगत में बदलाव ला सकते हैं और बार-बार ऐसा होने से रोक सकते हैं. हालांकि जयश्री ने यह पिटीशन 15 लाख लक्ष्य को लेकर शुरू की थी लेकिन 24 घंटे तक 16.85 लाख से ज्यादा लोग इसे साइन कर चुके हैं.
आगे वह लिखतीं हैं कि धर्मा, वाईआरएफ, एसआरके भंसाली समेत इसमें कुछ गैंग के सदस्य हैं. इनके आशीर्वाद के बाद ही आप इंडस्ट्री में टिके रह सकते हैं. वहीं दूसरी सबपिटीशन में कहा गया है कि हम इस सबपिटीशन के द्वारा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार से गुजर रहे प्रोडक्शन हाउस को प्रमोट करना बंद करें. अधिक फिल्म बनाने वाले लोग अपने नेपिटिज्म में बंधे हैं. क्या बॉलीवुड में ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसमें काबिलियत हो, हुनर व मेहनत, समर्पण हो वही सफलता हासिल करें.
बता दें कि पिटीशन बनाने वाली जयश्री शर्मा श्रीकांत कोरियोग्राफर, आर्टिस्ट, डायरेक्टर, रेडियो जॉकी हैं. वह मूल रूप से केन्या की रहने वाली हैं लेकिन वर्तमान में वह अमेरिका में रह रही हैं.