Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Sushant सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट नहीं की गई ठीक से संरक्षित, मिले संकेत

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई और एनसीबी अपनी छानबीन कर रही है. हुए ड्रग्स खुलासे के बाद रिया चक्रवर्ती समेत 16 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सुशांत की मौत का पता लगाने के लिए एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच कर रही है. लेकिन Sushant की विसरा को ठीक से सरंक्षित न किया जाने की बात सामने आई है. इसमें मुंबई पुलिस की लापरवाही भी बरती गई है.

Sushant filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

विसरा रिपोर्ट में हुई लापरवाही

Sushant की मौत का राज जानने के लिए शुक्रवार को एम्स की फॉरेंसिक टीम उनकी विसरा रिपोर्ट की जांच कर रही थी. वहीं सूत्रों के मुताबिक ऐसे संकेत मिले हैं की मुंबई पुलिस और मेडिकल टीम की और से लापरवाही बरती गई है. जिसकी वजह से सुशांत की विसरा रिपोर्ट को ठीक से सरंक्षित न किया जाने की बात सामने आई है. एम्स के बड़े अधिकारियो की एक मीडिया संस्था से हुए बातचीत में उन्होंने कहा की रिपोर्ट को ठीक से सरंक्षित नहीं किया गया है विसरा को विकृत कर दिया गया है यह रासायनिक और टोक्सिकोलॉजिकल विश्लेषण को वास्तव में मुश्किल बनाता है. हालांकि सुशांत की विसरा रिपोर्ट को आगे की ओर अग्रसर किया गया है. जिसमें उनकी मौत का पता लगाया जा सके.

सीबीआई रवाना होंगी मुंबई

सुशांत केस में सीबीआई को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले है. वहीं सीबीआई की टीम एक बार फिर दिल्ली से मुंबई छानबीन के लिए रवाना हो रही है. एम्स की मेडिकल टीम ने Sushant की विसरा रिपोर्ट को लेकर कल बैठक रखी थी. लेकिन कुछ चीज़ो के कारण बैठक को टाल दिया गया था. वहीं अब इसपर फिर से बैठक होनी है. फॉरेंसिक टीम जल्द ही सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच कर सीबीआई को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें -अनुराग Kashyap का खुलासा, परिणीति चोपड़ा ने फिल्म हंसी तो फंसी में सुशांत के साथ काम करने से किया था इंकार

मुस्कान अब्बासी