– फिल्मेनिया टीम
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या से हर कोई आहत है. सभी के मन में कई सारे सवाल चल रहे हैं. अभी सोशल मीडिया पर या अपने सगे-संबंधियों से इसी की बात कर रहे हैं. बिहार कब नालंदा से एक दुःख भरी खबर आई है. एक दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने सुशांत सिंह की मौत से दुःखी होकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में खुद को बंद कर लिया. उस कमरे में ही रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया. बहुत देर तक उनका पता ना चलने पर उसके घरवालें उस जगह पर पहुंचे और दरवाजा न खुलने पर उन्हें अनहोनी की शंका हुई. जब दरवाजा तोड़ा तब वो फाँसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि वो सुशांत की मौत के खबर सुनने के बाद से ही उदास रहने लगा था.उन्ही के बारे में ही बातें कर रहा था. बार-बार यही कह रहा था कि हमेशा मुस्कुराने वाला शख्स भी फांसी लगा सकता है?
घटना की खबर मिलने पर कहाँ की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती छानबीन के बाद थानाध्यक्ष रितुराज कुमार ने बताया कि वो अभिनेता की मौत के खबर से परेशान था, जिसके कारण ये कदम उसने उठाया.