– रूमा सिंह
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद हर कोई सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहा हैं. बिहार के एक नवयुवक होने के साथ अभिनय की दुनिया के उभरते सितारे थे जिस कारण पूरा देश शोक और गुस्से में है. उनके न्याय की मांग की कड़ी में अब लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद व सिनेमा में काम कर चुके पूर्व अभिनेता चिराग पासवान ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले की जांच और दोषियों के प्रति कार्यवाही की मांग की हैं.
सुशांत आत्महत्या मामले में चिराग पासवान बिहार सरकार नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. उन्होंने चिट्ठी लिखते हुए लिखा है कि बिहार का एक नवयुवक जो अपने अभिनय के कारण लोकप्रिय था उसकी 3 दिन पहले दुःखद मृत्यु आत्महत्या के कारण हो गयी. सुशांत के मृत्यु के बाद लगातार मैं उनके परिवार वालों के साथ संपर्क में हूं. यह घटना साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिस कारण सुशांत को आत्महत्या करने पड़ी.
उन्होंने ट्विटर पर सुशांत मृत्यु के न्याय की मांग करते हुए लिखा, जिन लोगों ने सुशांत के लिए ऐसे हालात बनाये उन्हें सजा मिलनी चाहिए. बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से बात करें और सुशांत को न्याय दिलाएं ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की गुटबंदी का शिकार ना हो.