-रूमा सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है. उनके परिवार, सगे-संबंधी दोस्त सभी सदमे में है. उनके पिता इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे. किसी के लिए भी यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि दूसरों को हौसला देने वाले और आध्यात्मिक विचार रखने वाले सुशांत ऐसा कदम उठाएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है. वहीं डॉक्टरों ने उनके ऑर्गन्स को जांच करने के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है, हालांकि शुरुआती जांच जहर देने की कोई बात सामने नहीं आयी है.
उनके परिवार के कुछ सदस्य रात को ही मुंबई पहुंच गए थे. उनके गृह आवास पटना से भी उनके चचेरे भाई और उनके पिता मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका अन्तिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. कोरोना वायरस के माहौल के कारण सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे. अंतिम संस्कार में उनके पिता, बहन व परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अंदाजा नहीं किसी को, कौन कितना खामोश है
बता दें सुशांत की आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. शुरुआती छानबीन और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 6 महीने से डिप्रेशन से गुजर रहे थे लेकिन उनके मामा न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं उनका मानना है कि सुशांत आत्महत्या कर ही नहीं सकता, जरूर उसकी हत्या हुई है.