-रुमा सिंह
युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भारतीय सेलिब्रिटी, राजनेताओं के अलावा इजरायल ने भी शोक जाहिर करते हुए सुशांत को श्रद्धांजलि दी हैं. इजरायल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने ट्विटर के जरिए सुशांत के आकस्मिक निधन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं.
इजरायल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने ट्विटर पर सुशांत के फिल्म ड्राइव के एक गाने मखना का लिंक साझा करते हुए लिखा कि इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी संवेदनाएं. आप याद आओगे.
इजराइल हमेशा से बॉलीवुड को शूटिंग के लिए आकर्षित करता रहा हैं. सुशांत और उनकी को एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ड्राइव के गाने मखना की शूटिंग वहां की थी. बता दें इजराइल और भारत के आपसी संबंध में बॉलीवुड की एक अहम भूमिका हैं.
इजराइल ही नहीं बल्कि फ्रांस के एक यूनिवर्सिटी ने भी सुशांत के निधन पर श्रद्धांजलि दी हैं .यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्होंने 2019 में यूनिवर्सिटी के सेंट्रल कैंपस में आने का न्योता स्वीकार किया था.वह भारत और दुनिया में लोगों की यादों में हमेशा ताजा रहेंगे.