– रूमा सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन की खबर ने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ओर जहां उनके प्रति शोक व्यक्त किया जा रहा हैं. वहीं दूसरी ओर नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ गई हैं. यह जंग तब और तेज हो गयी जब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने सुशांत की मौत से जुड़ी अपनी वीडियो पोस्ट की. जिस पर बॉलीवुड में चल रहे हैं नेपोटिज्म खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं.अब फिर से कंगना ने इस मामले से जुड़ी कई चौकाने वाली बात कहीं हैं.
“मैं चाहता हूं, वो मेरी हत्या करें, मैं आत्महत्या कर उनका काम आसान नहीं करना चाहता” – अनुराग अनंत
कंगना ने इस बार मुकेश भट्ट पर निशाना साधते हुए हमला बोला हैं. मुकेश भट्ट क्लेम कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत परवीन बाबी के रास्ते पर चल रहे थे. लेकिन क्या इनमें से किसी को याद है कि इन लोगों ने परवीन बॉबी के साथ क्या किया था? कंगना ने एक मीडिया संस्थान के इंटरव्यू में कहा कि हम अभी चीन की वजह से संकट में हैं. इतने सैनिक बॉर्डर पर मारे गए लेकिन मेरे दिमाग से सुशांत की मौत की खबर नहीं जा रही.
कंगना का कहना है कि सुशांत और मेरे म्यूच्यूअल फ्रेंड कमल जान से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सुशांत से उनकी बात हुई थी. सुशांत उस दिन हमेशा की तरह बात नहीं कर रहे थे. वह मुझसे बोले कि मेरे साथ एक बड़ी फिल्म बना लो. मैंने हिट फिल्में दी हैं लेकिन मेरे पास कोई बड़ी फिल्म नहीं है. मैं जो चाहता हूं वह काम मेरे पास नहीं है, तब मैंने भरोसा दिलाया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो साथ में कुछ करेंगे.
कंगना कहती है कि मैं सबका नाम बताउंगी, लेकिन एक शर्त पर. जब मुझसे इस बारे में पूछा जाएगा, तब इसे लेकर मैं खुलकर बात रखूंगी क्योंकि मीडिया में इसके खिलाफ काफी सबूत है और हर कोई जानता है कि किसने कौन सा गैंग बनाकर रखा है.
जरूर पढ़ें – “अंदाजा नहीं किसी को, कौन कितना खामोश है.”