फैंस, करीबी लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारें तो सुशांत सिंह Rajput के अलविदा कहने से निराश हुए ही है. लेकिन उनके परिजनों को भी गहरा झटका लगा था. जिसके बाद से अभी तक वो गम की उस स्थिति से उबर नहीं पाए है. पुलिस तो पूरी गहराई से मामले की जांच कर रही है. जिसमें उन्होंने 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किया है. साथ ही तहकीकात में कई बड़े खुलासे भी किए जा चुके हैं पर अब डेढ़ महीना बीत चुका है. सुशांत की खुदखुशी का असली कारण सामने नहीं आ पाया है. जिस वजह से सुशांत के परिवार वालों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है और अब वो कोर्ट में जाकर मामले की जांच होने पर विचार कर रहे हैं.
पुलिस जांच से असंतुष्ट है परिवार वाले
परिवार वालों का उदास होना स्वभाविक है. इसीलिए वे अपने दिवंगत वंश को न्याय दिलाने में और समय व्यर्थ नहीं करना चाहते. इसी पर बिहार के छातापुर से एमएलए और सुशांत सिंह Rajput के भाई नीरज कुमार बबलू ने बताया कि उनका पुलिस पर पूरा भरोसा बना हुआ था पर अब सुशांत की मौत हुए काफी वक्त हो गया है. इस घटना का दोषी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन उनका मानना है कि क्योंकि कोरोना महामारी से दिनभर संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. इसलिए वो पुलिस को एक और मौका देकर इंतज़ार करने के लिए तैयार है. लेकिन अगर पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगता तो वो सीबीआई जांच के अलावा अदालत में जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है.
फिल्मों से करते थे सभी को प्रेरित
सुशांत सिंह Rajput के भाई ने उनके अभिनय पर कहा कि उन्होंने हमेशा से हर फिल्म के ज़रिए लोगों को कोई न कोई मैसेज भेजा हैं. हाल ही में आई उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में भी उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे कैंसर पेशेंट्स की हिम्मत बढ़ाकर उन्हें ज़्यादा दिनों तक जीवित रखा जा सकता है. उन्होंने आखिरी में लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की और साथ ही कहा कि यह फिल्म उनको ट्रिब्यूट देने के तौर पर होगी.
Simran Sachdeva