– फिल्मेनिया टीम
बॉलीवुड में अपने चार्म और बेहतरीन अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई थी लेकिन कल दोपहर उनके आत्महत्या की खबर ने सनसनी फैला दी. आज शाम पोस्टमार्टम के बाद मुंबई के विले पर्ले के श्मशान घाट पर सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और कुछ रिश्तेदार भी मौजूद थीं.
बॉलीवुड से भी कई हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर, रणदीप हुड्डा, कृति सैनन, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे। सुशांत ने रविवार दोपहर हो अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से ही सभी को सुशांत के कदम पर आश्चर्य हो रहा है.
सुशांत बॉलीवुड के उभरते कलाकारों में से एक थे. पटना से निकल कर मुंबई तक का सफर तय किया. बॉलीवुड में अपनी मेहनत से जगह बनाई. उन्होंने ने अपने 7 साल के छोटे से करियर में कई हिट फिल्में दीं. उनकी पहली फिल्म ‘काई पो छे’ थी.