
अभिनेता sushant singh rajput डेथ केस में जांच कौन करेगा इसका फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दिया है. रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक हाई प्रोफाइल केस है, यह केस लोगों के सेंटीमेंट से जुड़ा हुआ है. इसमें जो भी सच्चाई हो उसे निकल कर बाहर आना ही चाहिए. उन्होंने कहा की बिहार में दर्ज किया गया एफआइआर सही है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि सीबीआई जांच में सहयोग करें और मुंबई पुलिस केस डायरी की कॉपी को सीबीआई को सबमिट करेगी. कोर्ट ने कहा कि इस केस के मद्देनजर हम अपनी विशेष शक्ति के तहत जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं. अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच सीबीआई ही देखेगी.”
मुंबई जाएगी सीबीआई जांच टीम
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई के स्पेशल टीम इन्वेस्टिगेशन के लिए मुंबई जाएगी, और वहां नए सिरे से इस केस जांच करेगी. सबसे पहले वह मुंबई पुलिस से केस डायरी लेगी और जितने भी संदिग्ध और केस से जुड़े सभी गवाह का बयान दर्ज होगा. उन सब से फिर से पूछताछ करेगी जिन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है. खास तौर पर रिया चक्रवर्ती से और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती एवं उनके पिता इंद्रजीत से भी पूछताछ करेगी. यदि पूछताछ से ऐसा लगता है कि रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा सकता है तो सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करेगी. यदि इस केस में कोई नया एंगल मिलता है तो उसकी भी जांच की जाएगी.

सीबीआई की टीम और क्या- क्या करेगी
सीबीआई sushant Singh Rajput के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट जाएगी. जहां से अभिनेता का डेड बॉडी मिली था. वहां जा कर क्राइम सिन को रिक्रिएट करेगी. जिससे पता चल सके कि मौत की वजह क्या है. मुंबई पुलिस से फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बारीकी से जांच करेगी. मौत के समय जीतने लोग फ्लैट में उस समय थे सभी से पूछताछ करेगी. जिन जिन लोगों पर सीबीआई को शक होगा उन सभी को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है. यदि उन्हें लगे कि किसी को गिरफ्तार करना जरुरी है तो उसे गिरफ्तार भी कर सकती हैं.
दीपक कुमार
