-फिल्मेनिया डेस्क
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने वहां की एक अदालत में सलमान खान, करण जौहर , संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है. यह केस अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में ओझा ने कहा,
“मैंने बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मेरा आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत को तकरीबन सात फिल्मों से निकाल दिया गया था और उसकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थितियां पैदा कर दी गईं जिससे वो इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया.”
बता दें कि बीते दिनों फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट के एक कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. एक ओर जहां उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं वहीं इस घटना ने बॉलीवुड में कथित तौर पर नेपोटिज्म की आड़ में बाहरी कलाकारों का शोषण कर रहे कई बड़े प्रोडक्शन हाउस पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर अभिनव कश्यप, शेखर कपूर जैसी बॉलीवुड शख्शियतों ने भी फिल्म उद्योग के कई काले सच की ओर इशारा किया है.