-रुमा सिंह
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों के दिल पर अमिट पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं. उनके जाने से उनके प्रशंसक काफी उदास है. वह इस खबर से उबर नहीं पा रहे. ऐसा ही हाल सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह का है, जो लगातार सुशांत से जुड़ी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर रहे. कुछ दिन पहले संदीप ने अंकिता और सुशांत के नाम एक पोस्ट लिखा था, अब उन्होंने सुशांत की अधूरी फिल्म वंदे भारतम का पोस्टर रिलीज किया है.
फिल्म निर्माता संदीप सिंह अपने इंस्टाग्राम पर वंदे भारतम फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें सुशांत नजर आ रहे. संदीप ने पोस्ट में लिखा, आपने वादा किया था हम बिहारी भाई एक दिन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगे. मेरे और आपके जैसे सपने देखने वाले हर युवाओं को यहां तक पहुंचने में मदद करेंगे. आपने वादा किया था मेरी पहली निर्देशित फिल्म का अभिनेता/निर्माता बनना. राज शांडिल्य इसका लेखन कर रहे थे और हम प्रोड्यूस करने वाले थे. आपने मुझमें विश्वास दिखाया था. अब यह विश्वास कौन दिखाएगा, एसएसआर का ताकत मुझे कौन देगा.
आगे संदीप लिखते हैं आपसे जो मैं वादा किया हूं वह पूरा करूंगा. मैं यह फिल्म जरूर बनाऊंगा. मेरी यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि होगी, जिसने हर किसी को प्रेरित किया कि सपने देखने से हर कुछ संभव है.