बॉलीवुड में सुशांत के मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर गर्मागर्म विवादों का दौर थम नहीं रहा है. पूरी इंडस्ट्री ही इस मामले पर दो भागों में विभाजित हो चुकी है. कोई इसके पक्ष में बोल रहा है तो कोई विपक्ष में. कंगना ने भी इस (Sushant Singh Case) पर विश्लेषण किया और वीडियो जारी कर सुशांत के मौत को आत्महत्या बताने वालों पर निशाना साधा. जिसमें उन्होंने तीखे शब्दों से हमला करते हुए कहा, ‘मूवी माफियाओं ने न केवल सुशांत को बैन किया बल्कि कतरा कतरा कर सुशांत का दिमाग तोड़ा है. सुशांत की छिछोरे, केदारनाथ जैसी बेहतरीन फिल्मों को छोड़कर गल्ली बॉय जैसी फ़िल्म को सारे अवार्ड दे दिए.
कंगना ने की पद्मश्री लौटाने की बात
सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए कंगना ने एक बातचीत में कहा, यदि Sushant Singh Case में वो अपने किसी भी दावे को साबित नहीं कर पाई तो वो अपना पद्मश्री पुरुस्कार लौटा देंगी. कंगना को इसी साल भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि पुलिस ने उन्हें समन भेजा था. तब वह मनाली में थी इसलिए उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि अगर वो मुम्बई से किसी व्यक्ति को बयान दर्ज कराने के लिए मनाली भेज सकते हैं तो भेज दें. लेकिन इसके बाद पुलिस का इस पर कोई भी जवाब नहीं आया.
पंगा एक्ट्रेस इन सेलेब्स से ले चुकी हैं पंगे
कंगना रनौत हर समकालीन मुद्दे पर खुलकर सामने आई है और बेबाकी से अपने विचारों को सबके सामने रखा है. नेपोटिज्म के मुद्दे (Sushant Singh Case) पर वाद-विवाद का सिलसिला भी उन्हीं से शुरू हुआ था. उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नेपोटिज्म पर बोलते हुए करण जौहर को भाई भतीजावाद का ध्वजवाहक करार दिया था. कंगना रनौत ने कई बार इंडस्ट्री के तमाम स्टार किड्स को अपने तीखें वारों से लपेटा है. करण जौहर से लेकर स्वरा भास्कर,पूजा भट्ट, तापसी पन्नू व कई नामी हस्तियों के साथ जुबानी जंग में भिड़ चुकी है. ऐसे कई मौके है, जिसपर कंगना की बहन रंगोली भी निशाना साधते हुए नजर आती है.