2018 में आई अभिषेक कपूर की निर्देशन वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ में बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान और दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका में काम किया था. इस फिल्म में दोनों का एक साथ काम करने के बाद दोनों के बीच रिश्तों को लेकर अफवाह आने लगी थी. खबर यह भी थी की फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत व सारा समेत उनकी पूरी टीम बैंकॉक भी घूमने गए हुए थे. लेकिन उनके इस रिश्तें को लेकर ना ही सारा और ना ही कभी सुशांत ने खुले तौर से सबको बताई थी. अब इसी कड़ी में सुशांत के लोनावला में फार्महाउस के केयर टेकर Raees ने दोनों के रिश्तों को लेकर एक बड़ी बात कही है.
सारा को प्रपोज करना चाहते थे सुशांत
Raees ने सुशांत और सारा के रिश्तों को लेकर कहा कि “सुशांत दमन ट्रिप के दौरान सारा को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके अलावा वह सारा को गिफ्ट भी देना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए कुछ ऑर्डर भी किया था, लेकिन ट्रिप कैंसिल हो गया. इसके बाद केरल ट्रिप की योजना बनाई गई, लेकिन वहां भी वह नहीं जा सके.
2019 के फरवरी या मार्च महीने में मुझे पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. सारा मैम जनवरी 2019 के बाद फार्महाउस कभी नहीं आई. मुझे पक्का नहीं था कि यह एक शादी का प्रस्ताव था या नहीं, क्योंकि मैंने सुशांत के दोस्तों में से केवल दो की चर्चा की थी की वह उसे एक उपहार देने और उसे प्रस्तावित करने की योजना बना रहे थे. मुझे नहीं पता कि प्रस्ताव क्या था”.
रईस ने रखी अपनी बात
एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Raees ने कहा है कि “सुशांत सर के साथ सारा 2018 से फार्महाउस आना शुरू कर दी थीं. जब कभी वे आते थे तो फॉर्महाउस में 3-4 दिन रुकते थे. दिसंबर 2018 को थाईलैंड ट्रिप से वापस आने के बाद, सुशांत और सारा सीधे एयरपोर्ट से फॉर्महाउस आए थे. वह रात को लगभग 10-11 बजे पहुंचे थे. उनके साथ एक दोस्त भी थे. सारा का स्वभाव बहुत अच्छा था. वह कभी भी एक एक्ट्रेस की तरह व्यवहार नहीं करती थीं. वह सुशांत की तरह फार्महाउस में काम करने वाली आंटी को मौसी बुलाती थीं. और मुझे वह रईस भाई बुलाती थी. वह फार्महाउस के स्टाफ का बहुत सम्मान करती थीं”.
ये भी पढ़े फिल्म ‘शशांक’ के निर्देशक Sanoj मिश्रा नाराज हुए सुशांत के परिवार पर