
स्टार प्लस चैनल के प्रचलित धारावाहिक ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री Hina खान ने लोगों द्वारा रिया को ट्रोल करने पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. कलर्स चैनल के प्रचलित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-11 में हिना नजर आई थी लेकिन इसके बाद उन्हें भी खूब ट्रोल किया गया था. इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर भी हिना खान अपनी राय रखाते नजर आई है. अभिनेत्री ने हाल ही में ‘हैक्ड’ फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी है और फिलहाल ‘नागिन-5’ के धारावाहिक में नजर आएंगी.

हिना दिखी रिया के समर्थन में
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान Hina खान ने रिया चक्रवर्ती पर चल रहे पूछताछ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि “कम से कम सीबीआई को जांच पूरी कर लेने दें और एक निष्कर्ष पर पहुंच लेने दें. आपके आरोपों की वजह से उसके करियर को हमेशा के लिए नुकसान पहुंच सकता है. हो सकता है कि वह फिर कभी किसी का सामना नहीं कर सके. हम सभी सुशांत को न्याय दिलाने जैसे सही मकसद के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन वह इस तरह से नहीं होगा. पिछले कुछ हफ्तों से सभी चैनल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बारे में बात कर रहे हैं. मैं यह नहीं कह रही कि इस बारे में बात मत करो, लेकिन एक संतुलित दृष्टिकोण जरूर रखें”.
ट्रोलिंग की शिकार हुई थी हिना
Hina खान ने मीडिया इंटरव्यू में अपने साथ हुए ट्रोलिंग का भी ज़िक्र करते हुए कहा था कि “ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के जीवन में मानसिक तनाव को बढ़ा सकती हैं. बहुत से लोग कुछ सोचते नहीं हैं और बस ट्वीट कर देते हैं. उन्हें अहसास नहीं है कि उनका एक ट्वीट, पांच लाख ट्रोल्स किसी सेलिब्रिटी पर हमला करने के लिए उकसा सकता है. आम लोग मशहूर हस्तियों से प्रेरित होते हैं और वेरिफाइड खातों के साथ तो अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है. उनका एक ट्वीट दूसरों को बहका देता है”.
ये भी पढ़े, रिया का सुशांत के मानसिक बीमारी के बयान पर अभिनेता महेश शेट्टी ने दी अपनी प्रतिक्रिया