सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में हर दिन एक नया पहलू सामने आ रहा है. केस में उथल-पुथल फिलहाल थमा नहीं है. उनके कई करीबी खुलासा कर कहानी को पलटते जा रहे हैं. इसी बीच एक्टर के फार्महाउस के मैनेजर ने Sushant और रिया से संबंधित खुलासा किया. रिया की बर्थडे पार्टी का विवरण देते हुए कई अहम चीजों को लेकर बात की. फार्महाउस में फार्मिंग करने की इच्छा रखते हुए गए थे पर कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां नहीं रुक पाए.
लॉकडाउन से पहले ही गए थे फार्महाउस
फार्महाउस मैनेजर ने बताया कि रिया के जन्मदिन पर पूजा का आयोजन किया गया था. यह पूजन Sushant द्वारा ही कराया गया था. जिसमे प्रभु शिव की बड़ी मूर्ति को स्थापित किया गया था. पूजन के बाद रिया का जन्मदिन फार्महाउस में ही मनाया गया. रिया और उसके परिवार सहित उनका स्टाफ भी पार्टी में मौजूद रहा. आखिरी बार सुशांत का यहां फरवरी में आना हुआ था. उनके कुक, नीरज, केशव, सिद्धार्थ पिठानी और एक व्यक्ति के साथ मस्ती करने के लिए पहुंचे थे. जिस दौरान सुशांत की हालत खराब होने के चलते उन्होंने आराम करना चाहा. मैनेजर के मुताबिक एक्टर लॉकडाउन से पहले यहां दो तीन महीनों की योजना बनाकर फार्मिंग करने के लिए जाने वाले थे. सुशांत के कहने पर खेती से जुड़ा सब समान मंगवा लिया था. लेकिन जैसे ही वो गए थे उन्हें किसी कारणवश वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़े, ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को होगी पूछताछ
रिया संग ही आया करते थे फार्महाउस
मैनेजर का कहना है कि ज्यादातर रिया के साथ ही आया करते थे और उसके परिवार का यहां आना बहुत कम था. सुसाइड केस होने के बाद सुशांत के परिवार के कुछ सदस्य मुंबई पुलिस के साथ जांच पड़ताल के सिलसिले में पहुंचे थे. साथ ही बताया कि सुशांत की बहन उनका सारा सामान लेकर जा चुकी है.