सुशांत केस में उनके प्रशंसकों से लेकर सिनेमा जगत तक के लोग सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि अभिनेता सुशांत का इस दुनिया को छोड़ने के पीछे क्या कारण रहा था. इसके अलावा पॉलिटिकल लीडर्स ने भी इसकी मांग की थी जिसमें सुब्रमण्यम Swamy भी शामिल है. पॉलिटिशियन ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बारे में पत्र भी लिखा था.
वकील ईशकरण ने दी इसकी जानकारी
सुशांत केस को लेकर सुब्रमण्यम Swamy का दिल्ली से एक एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना साझा की है. जिसमें उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी की लिखी गई चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा और भी ट्वीट किया जिसमें वकील ने उस चिट्ठी की तस्वीर भी शेयर की. साथ ही उन्होंने इस लोकतंत्र समाज में लोगों की भूमिका को सबसे प्रभावशाली बताया. यह भी जानकारी दी कि सुब्रमण्यम स्वामी ने लोगों को भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए सांसद को पत्र लिखने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़े, Ranvir शौरी ने फिर से सुशांत को किया याद, नेपोटिज्म पर कहीं यह बात
पत्र अभी सीबीआई जांच को नहीं सौंपी गई है
सुब्रमण्यम Swamy के पत्र को प्रधानमंत्री द्वारा लिया जा चुका है पर अभी भी सीबीआई जांच को सौंपा नहीं गया है. पुलिस अपनी तहकीकात भी जारी रखे हुए है और रोज नई नई जानकारियां मीडिया के जरिए सबके सामने पेश कर रही है लेकिन छानबीन में हो रही देरी की वजह से हर जगह से सीबीआई जांच की ही मांग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी इस जांच की मांग कर चुकी है. जिसमें सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती, शेखर सुमन, कंगना रनौत भी शामिल है.
Simran Sachdeva